समस्तीपुर, 25 अगस्त, 2021 | ”झुन्नू बाबा”
समस्तीपुर में लूटपाट योजना में घूम रहे तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर – मोरवा पक्की सड़क पर ताजपुर थाना द्वारा सघन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रात के 9:00 बजे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जो रात्रि में लूटपाट की योजना बनाकर बाइक से घूम रहे थे। पकड़े गए अपराधियों से हथियार के स्रोत के बारे में पूछताछ के दौरान एक अन्य अपराधियों को भी पकड़ा गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राम अवतार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजन कुमार, शत्रुघन पोदार के 23 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, महेश राय के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं खालिसपुर निवासी मुनुंदार राय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल BR 33 AP 2803 एवं 4 मोबाइल जब किया हैं। इन सभी के विरोध ताजपुर थाना में 22 अगस्त को कांड संख्या 325/2021 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है