Samastipur

‘बिहार की जनता चाहती है बदलाव, नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं’, बोले प्रशांत किशोर.

Prashant Kishore on Nitish Kumar: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार (22 मार्च, 2025) को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. लोग एक नई व्यवस्था, नई सरकार और नए चेहरों को देखना चाहते हैं.

प्रशांत किशोर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग लंबे समय से लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू यादव को वोट करते आ रहे हैं. बिहार के लोग अब इस दुविधा से बाहर निकलना चाहते हैं और इसके लिए जन सुराज पिछले ढाई सालों से काम कर रहा है, ताकि लोगों को एक बेहतर विकल्प मिल सके.

‘नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ’
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. पिछले दो सालों से उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है. सबसे पहले उनके ही घटक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने नवंबर 2023 में उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था. अब तो सभी दलों के लोग इस मुद्दे को उठाने लगे हैं. बीपीएससी के आंदोलन के दौरान उन्हें अधिकारियों से जानकारी मिली थी कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं’.

‘बीजेपी नीतीश कुमार को किनारे कर देगी’
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. उन्‍हें अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम तक याद नहीं रहता. ऐसे लोगों के भरोसे बिहार के 13 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी छोड़ दी गई है अब नीतीश कुमार को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा अपने नेताओं के जरिए नीतीश कुमार को सामने रखकर वोट की राजनीति कर रही है. भाजपा नीतीश कुमार को जनता के सामने रखकर उनके नाम पर वोट बटोर रही है और फिर बाद में उन्हें किनारे कर देगी, जिससे जनता के साथ धोखा होगा’.

इसके अलावा शराबबंदी के मुद्दे पर भी प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य के कई हिस्सों में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है. ऐसे में उन्होंने सुझाव दिया कि शराबबंदी को वापस ले लेना चाहिए. भाजपा के नेताओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी की नीति सही है, तो क्यों अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शराबबंदी लागू नहीं हो रही है’? उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की नीयत सही है, तो पूरे देश में शराबबंदी कानून लागू होना चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी चुनाव में जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा. इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और पर्ची की जांच की जा रही है.

Recent Posts

BSEB 12th Result Live : 13 लाख छात्रों का इंतजार खत्म ! बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट.

BSEB 12th Result Live : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं की परीक्षा (इंटर)…

9 minutes ago

Samastipur News : समस्तीपुर में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप.

Samastipur News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह आम के पेड़ पर लटकता हुआ युवक का शव मिला…

54 minutes ago

Samastipur News : ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिला चोर रंगेहाथ गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर…

4 hours ago

Bihar Board Inter Result 2025 : आज 1.15 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, ये हैं डायरेक्ट लिंक.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी होगा। बिहार…

4 hours ago

Samastipur News : पत्थर व्यवसायियों ने ट्रांजिट परमिट का किया विरोध, कहा – ‘इससे महंगा हो जाएगा पत्थर.’

Samastipur News : समस्तीपुर में नॉर्थ बिहार रेलवे पत्थर व्यवसायी संघ की बैठक हुई, जिसमें…

4 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में नकली ब्रांडेड सामान का खेल खुला, 2 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त.

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में नकली ब्रांडेड सामान बेचने का बड़ा मामला सामने…

5 hours ago