Samastipur News : समस्तीपुर शहर में कल लागू होगी नई ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से मिलेगी निजात.

       

Samastipur News : समस्तीपुर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. कल यानि 9 मार्च से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। इसके बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी विनय तिवारी ने नो इंट्री, वन-वे और लेन-ड्राइविंग को लेकर निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जाम से मुक्ति के लिए शहर में वन वे ट्रैफिक लेन ड्राइविंग जरूरी हो गई थी। इससे जगह-जगह लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। एसपी ने नई व्यवस्था में आम लोगों से सहयोग की अपील की है।

शहर को 4 जोन में बांटा गया (New Traffic System) :

उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था (New Traffic System) में शहर को 4 जोन में बांटा गया है। यह व्यवस्था कल यानि 9 मार्च से लागू हो जाएगी। इससे शहर में जाम के शत प्रतिशत निजात मिलने की आशा है। एसपी ने कहा कि शहर में सुसज्जित, सुव्यवस्थित, सुगम तथा सुलभता पूर्वक परिचालन के लिए नो इंट्री, वन-वे एवं लेन-ड्राईविंग वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है।

बता दें कि नई ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार शहर के अंदर मगरदही घाट चौक से नीम चौक (गणेश चौक) होते हुए गोला रोड चौक बहादुरपुर अनुरूप टॉकीज होते हुए जितवारपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इस रुट पर सिर्फ दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जाने की अनुमति होगी।


 

वहीं आर्य समाज रोड मोड़ से पुरानी पोस्ट ऑफिस के तरफ जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इस रुट पर केवल दो पहिया वाहनों की परिचालन की अनुमति होगी। इसी तरह नीम चौक (गणेश चौक) से रामबाबू चौक के तरफ जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस रुट पर केवल दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के परिचालन की अनुमति है।

इधर गोला रोड चौक से मारवाड़ी बाजार होते हुए स्टेशन चौक जाने वाली सड़क पर केवल दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की परिचालन की अनुमति दी गयी है। वहीं बहादुरपुर बड़ी दुर्गा मंदिर चौक से मालगोदाम चौक जाने जाने वाली सड़क पर भी केवल दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों की परिचालन की अनुमति दी गयी है।

इसी प्रकार जितवारपुर से समस्तीपुर बाजार एवं मगरदही घाट जाने के लिए बहादुरपुर चौक से मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड होते हुए रामबाबू चौक, पुरानी पोस्टऑफिस रोड होते हुए चीनी मील चौक होकर मगरदही घाट जाने के लिए दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन को सिर्फ जाने की अनुमति दी गयी है यानि इस रुट पर वन – वे सिस्टम लागु की गयी है। वहीं मगरदही घाट से जितवारपुर की तरफ आने के लिए गणेश चौक से गोलरोड होते हुए पेठियागाछी और बहादुरपुर अनुरूप टाकिज होकर जितवारपुर तक केवल दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों की परिचालन की अनुमति दी गयी है। इस रुट पर भी मगरदही घाट से जितवारपुर तक वन – वे सिस्टम लागु की गयी है। बता दे की इन सभी रूटों पर लेन-ड्राइविंग की अनुमति दी गयी है यानि ओवरटेक करना वर्जित कर दिया गया है।

 

Follow Us: