New Traffic System : समस्तीपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर गुरुवार से वन-वे ट्रैफिक सिस्टम को लागू कर इसका पालन शुरू करा दिया गया। जिसके तहत चीनी मिल से मगरदही घाट, आर्य समाज रोड, गोला रोड, बहादुरपुर दुर्गा मंदिर, माल गोदाम चौक व राम बाबू चौक की तरफ से शहर में प्रवेश के लिए नो-इंट्री की व्यवस्था शुरू की गई है।
इसको लेकर इन रास्तों के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है जो वाहनों को उचित लेन व रास्ते पर चलने की हिदायत दे रहे हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चार जोन में बांटा गया है। जिसमें एक जोन में पालन शुरू कराया गया है। वहीं अन्य तीन जोन में दस दिन के अंदर पालन शुरू कराया जाएगा। बताया गया कि शहर के 10 प्वाइंटर पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण होगा। सभी पोस्ट कार्यालय से वायरलेस से कनेक्ट रहेंगे। हर जोन में ट्रैफिक प्रभारी रहेंगे। टू-वे ट्रैफिक वाली सभी सड़कों पर ट्रॉली लगाकर लेन बनाए जाएंगे।
पहले चरण में इन मार्गों पर लागू हुई वन-वे और नो-एंट्री :
- मगरदही घाट चौक से गणेश चौक होते हुए नीम चौक, गोला रोड चौक, बहादुरपुर होते हुए जितवारपुर जाने वाली सड़क – दो, तीन व चार पहिया वाहन
- आर्य समाज रोड मोड़ से पुरानी पोस्ट ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क – केवल दो पहिया वाहन को अनुमति
- नीम चौक से रामबाबू चौक की तरफ जाने वाली सड़क – दो, तीन व चार पहिया वाहन चलेगी
- गोला रोड चौक से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क – दो, तीन व चार पहिया वाहन
- बहादुरपुर बड़ी दुर्गा मंदिर से मोलगोदाम चौक – दो, तीन व चार पहिया वाहन
- मालगोदाम चौक से बहादुरपुर दुर्गा स्थान चौक – दो, तीन व चार पहिया वाहन चलेगी
- स्टेशन चौक से गोला रोड सड़क – केवल दो पहिया वाहन चलेगी.