Samastipur

Samastipur News : सांसद शांभवी चौधरी ने इंडिया अलायंस को ललकारा, बोली – ‘आगामी चुनाव में खत्म हो जाएगा महागठबंधन.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : सांसद शांभवी चौधरी ने इंडिया अलायंस को ललकारा, बोली – ‘आगामी चुनाव में खत्म हो जाएगा महागठबंधन.’

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगा और इसके बाद यह महागठबंधन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में एनडीए को कोई भी चुनौती नहीं है और यहां पर गठबंधन की स्थिति मजबूत है। वे गुरुवार को समस्तीपुर में एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।

   

सांसद ने यह भी कहा कि अब तक बिहार में जितने भी संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं, उनमें समस्तीपुर का स्थान हमेशा शीर्ष दो या तीन में रहा है। इस तथ्य से किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उपचुनावों में भी गठबंधन ने सभी सीटों पर विजय हासिल की थी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए के सभी घटक दल मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से हिस्सा लेंगे और पूरी एकता के साथ चुनाव लड़ेंगे। सांसद ने यह भी कहा कि बिहार में अब तक जो विकास कार्य हुए हैं, चुनाव के बाद उससे भी तेज गति से राज्य का विकास होगा।

सांसद ने नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्ष द्वारा उठाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह विस्तार पहले से तय था और इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पद विधायकों की संख्या के हिसाब से तय किया गया था और इस पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। विपक्ष के बारे में उन्होंने कहा कि एनडीए के सदस्य हमेशा तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित बात करते हैं, जबकि इंडी गठबंधन केवल जनता को भ्रमित करने का काम करता है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए शांभवी चौधरी ने कहा कि एनडीए से पहले की सरकार ने बिहार की स्थिति को काफी बिगाड़ दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार के विकास की बात करते हैं, और एनडीए भी राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Leave a Comment