सरायरंजन : थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट सहित घरों का ताला काटकर वकील रितिक कुमार रौशन के घर में भीषण चोरी कर ली है.
इस संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि वे समस्तीपुर में रहते हैं. यहां से सुबह में भतीजी के द्वारा सूचना मिली की घर में चोरी हो गई है तो आये.
चोरों ने घटना की रात घर का ताला तोड़कर करीब 15 से 16 भरी सोना, 125 भर चांदी एवं करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक के सामान एवं कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर ले गये हैं. चोरी की घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल चोरी को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद हीं कितने की चोरी हुई है जानकारी मिल पायेगी.