Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में बदमाशों ने स्कूटी सवार से सोने की चेन व नकदी लूटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में बदमाशों ने स्कूटी सवार से सोने की चेन व नकदी लूटी.

 

 

सरायरंजन थाना क्षेत्र के बरुणा-पटेल चौक के बीच नट बाबा के निकट एनएच 322 सड़क पर सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटी सवार युवक से डेढ़ सौ ग्राम सोने का चेन एवं 60 हजार रुपये नकदी लूट ली. इस संबंध में पीड़ित पटोरी गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मुसरीघरारी से डाक्टर के यहां से इलाज कराकर स्कूटी से घर पटोरी लौट रहे थे.

   

घटना स्थल पर पहुंच पर एक बाइक पर दो बदमाश ने घेर लिया. पिस्तौल दिखाकर गले से सोने का चेन निकाल लिया. पास में रखे 60 हजार रुपये नगद भी ले लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. सोने का चेन व नगदी लूट होने के बाद शोर मचाया. तब तक दोनों बदमाश फरार हो गये. इस आशय की जानकारी सरायरंजन थाना को दे दिया है.

थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि सोने का चेन एवं 60 हजार रुपये लूट होने को लेकर संतोष कुमार द्वारा आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. घटना में जो भी संलिप्त बदमाश होंगे उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

Leave a Comment