समस्तीपुर, 6 फरवरी | संवाददाता
बिहार में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन लूट, हत्या, अपहरण, रंगदारी की घटनाएं आम हो गई है। इस बीच राज्य के समस्तीपुर ( Samastipur Crime News ) में JDU नेता से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर जदयू नेता ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल :
आपको बता दें कि समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार के घर पर्चा फेंक कर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहा है कि एक हेलमेट पहने हुए युवक द्वारा पैदल ही आकर जदयू नेता के घर के सामने उसके मुख्य गेट पर लटककर कैंपस के अंदर पर्चा फेकता हुआ दिख रहा है युवक 25 से 28 वर्ष के बीच का बताया जा रहा है वह अपने शरीर पर काले रंग का बड़ा चादर नीचे तक ओढ़ रखा है।

जदयू नेता के घर के सामने कुछ देर रुकते हुए वह मुख्य द्वार के ग्रिल से पर्चा अंदर कैंपस में फेंक कर पुनः जिस रास्ते व गेट के पास पहुंचा है उसी रास्ते पुनः लौट जाता है। अंधेरा व कुहासा होने के कारण युवक की तस्वीर इतनी साफ नहीं दिख रही। पर्चा फेंके जाने का समय सीसीटीवी फुटेज में 9:35 रात का बताया गया है।
इस मामले में एसपी विनय तिवारी ( SP Vinay Tiwari ) ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक का मिलान आसपास के इलाके से कराया जा रहा है। इस मामले में जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।

नक्सलियों के हाथ होने की आशंका :
रंगदारी मांगने के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. बंगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जदयू नेता के घर पर जुट गई. मोरवा के पूर्व विधायक सह मध्य प्रदेश के जदयू प्रभारी विधा सागर निषाद भी मौके पर पहुंचकर परिवारिक सदस्यों का हालचाल जाना. साथ ही एनएच थाना बंगरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फाखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने को लेकर जानकारी दी है.
पर्चा में पिस्टल से फायरिंग का बनाया स्कैच :
गौरतलब है कि शनिवार रात बदमाशों ने बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर के रहने वाले युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पाॅल्ट्री फॉर्म कारोबारी निशांत कुमार के घर पर पर्चा फेंक कर 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग की थी। पर्चा में लिखा था कि संगठन की नजर तुम पर है। पैसे की जल्द व्यवस्था करो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। फेंके के पर्चा में नीचे पिस्टल की एक स्केच भी बनाई गई थी जिसमें गोली फायर होता हुआ दिखाया गया है। पर्चा मिलने के बाद जदयू नेता का परिवार दहशत में है।