गुरुवार को समस्तीपुर शहर के एक निजी विवाह भवन में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल, समस्तीपुर के सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी श्रीनारायण महतो तथा राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद किसान सेल के अध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने किया। सूबे की नीतीश सरकार के नीतियों पर विरोध जताते हुए सदस्यता अभियान चलाकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को राजद पार्टी से जोड़ने एवं तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करने का आवाहन किया गया। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती तथा समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी श्रीनारायण महतो ने कहा कि कार्यकर्ता हीं पार्टी का रीढ़ होता है।
आम कार्यकर्ता पार्टी को बढ़ाता है, सजाता है और मजबूत बनाता है। इसलिए तेजस्वी यादव के हाथों को और अधिक मजबूत करते हुए इस बार बिहार में राजद की सरकार बनानी है। संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने तथा सभी वर्गों को साथ लेकर गरीब, शोषित, वंचित और समाज के सभी को सदस्य बनाने और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा l इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता हर घरों तक सदस्यता अभियान चलायेंगे l उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी है और सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है l उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l
बिहार में बेहद तेजी से बढ़ रहे अपराध तथा भ्रष्टाचार का ग्राफ बेहद चिंताजनक है l सूबे में भय तथा अराजकता का आलम है l अब नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है तथा अगले वर्ष चुनाव के उपरांत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है l
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला पार्षद धर्मेन्द्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मुखिया राजीव राय, पूर्व मुखिया मुकेश राय, पूर्व मुखिया फेकन झा, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, कमलेश साह, अरुण कुमार कुशवाहा , राजद नेता सुरेश राय, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, सैयद शहनवाज़ हसीब, जिला महासचिव रामकुमार राय, चंदन कुमार, प्रोफेसर कमलेश राय, ओम प्रकाश यादव, पप्पू राय, मोoअबु लैस अंसारी, प्रांतीय नेता मोo अकबर अली, राजद नेता जयशंकर ठाकुर, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास, धर्मेन्द्र कुशवाहा , रंजीत कुमार रंभू, विशेश्वर राय, दिलीप राय, मोo हीरो, धीरज गिरी, मोo निशांत , मोo अमरोज, मोo अजीम उर्फ जिमा अंसारी, राजा कुमार, रोहन राजपूत, शंभु सिंह सहित 400 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे l आज 390 लोगो को राजद की सदस्यता प्रदान की गई l