Mata Chandrakala Hospital Samastipur: समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित माता चंद्रकला हॉस्पिटल में एक बार फिर मरीज की रीढ़ की हड्डी का सफल सर्जरी हुआ। दूसरे मरीज के घुटने का संपूर्ण प्रत्यारोपण भी हुआ। हड्डी एवं नस रोग सर्जन डॉ. डीके शर्मा द्वारा आपरेशन के बाद दोनों मरीज की स्थिति में सुधार हुआ है।
इसमें दरभंगा जिला के सकतपुर पोस्ट के दादपट्टी गांव निवासी शिव कुमार दास की 55 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी पिछले कई साल से रीढ़ की हड्डी में दर्द से परेशान थी। डा. शर्मा ने बताया कि मरीज के रीढ़ की हड्डी का कुछ हिस्सा टूट चुका था। स्पाइनल काड पर प्रेशर बढ़ने के कारण मरीज के कमर के नीचे का भाग सुन्न हो गया था।
नई तकनीक से सफल आपरेशन हुआ। ऑपरेशन में मूच्र्छक रोग विशेषज्ञ डा. संजय कुमार, डा. सीके वर्मा, डब्लू कुमार, मनोरंजन, रमेश, दिलीप शर्मा, गगन, अनिकेत, गंगाराम, संजीव, राजेश वर्णवाल, रमेश शर्मा आदि ने अहम भूमिका निभाई।