Samastipur News : समस्तीपुर में बूढी गंडक नदी पर राजधानी पटना की गंगा नदी की तर्ज पर मरीन ड्राइव (Marine Drive) का निर्माण कराया जाएगा। 3 किलोमीटर लंबे इस मरीन ड्राइव का निर्माण धर्मपुर से लेकर जितवारपुर तक होगा। जहां शहर के लोग फुर्सत के पल में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। उक्त जानकारी सांसद शांभवी चौधरी ने दी है।
सांसद शांभवी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बैठक में इस बात का निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मरीन ड्राइव के बन जाने से समस्तीपुर शहर का लुक महानगरों की तरह हो जाएगा।
सांसद ने बताया कि इन सभी पर तेजी कार्य शुरू होगा और इन का निर्माण साल 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद आगामी तीन-चार सालों के बाद समस्तीपुर शहर किसी विकसित शहर की तरह दिखने लगेगा।
उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने इलाके की योजनाओं पर चर्चा की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और उन सभी योजनाओं को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही बूढी गंडक नदी के ही लचका घाट पर एक और पुल का निर्माण होगा जिससे जाम की समस्या दूर होगी। मुख्यमंत्री ने इस पुल के स्थल का निरीक्षण भी किया है। इस पुल के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। अभी एक ही पुल है जिसके कारण हमेशा पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है। दूसरा पुल बन जाने से ट्रैफिक लोड घटेगा और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
बता दें की प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ दो घंटे तक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमें समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी सहित जिले के सभी विधायक और मंत्री मौजूद थे।