समस्तीपुर शहर में इन दिनों श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर का माहौल भक्तिरस से सराबोर है। मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय 58वें वार्षिकोत्सव ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद में डुबो दिया है। पहले ही दिन कार्यक्रमों की भव्यता और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इस उत्सव को खास बना दिया।
सोमवार को श्री खाटू श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखी गई। विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं के लिए आयोजित पाठ वाटिका कार्यक्रम में 71 मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने एकरूपता के साथ भाग लिया। सभी महिलाओं ने एक समान परिधान पहनकर धार्मिक एकता और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कलाकार कनिका खन्ना और उनकी टीम ने भक्ति पर आधारित नृत्य-नाटिका की सुंदर प्रस्तुति दी। जैसे ही नाटिका की शुरुआत हुई, मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह की लहर से गूंज उठा। दर्शक झूमने लगे और वातावरण में भक्ति का संचार हो गया।
समिति द्वारा पाठ में शामिल महिलाओं के लिए फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन की व्यवस्थात्मक गुणवत्ता का भी परिचय मिला। मीडिया प्रभारी भोला अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन को सफल बनाने में राजेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, भरत पालीवाल, अनिकेत अग्रवाल, अमन अग्रवाल, माधव संथालिया, कौशल अग्रवाल, रूपेश सोनी, महेंद्र केडिया और मनोज काबरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंगलवार, 8 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। आयोजन समिति इस शोभायात्रा को यादगार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इस शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन ‘भजनों की अमृत वर्षा’ का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक श्याम अग्रवाल, राहुल मनी यदुवंशी ब्रदर्स और मिताली अरोड़ा अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
Bihar Election Survey: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस…
Samastipur News : समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट और…
Road Accident : समस्तीपुर में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत…
KK Pathak: राजस्व परिषद के अध्यक्ष के के पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। भोजपुर…
Gang Rape : बिहार के गोपालगंज में निर्भया कांड जैसा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों…