Samastipur News : शर्मनाक ! जितवारपुर में कलयुगी बेटों ने पैसों के लिए मां और बहन को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज.

       

समस्तीपुर, 25 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर में रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर टांड़ा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ बुरी तरह मारपीट की। वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची बहन को भी नहीं छोड़ा उसे भी मार पीटकर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से मां बेटी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला :

घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव की जीवछी देवी के पति बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। वह शरीर से लाचार है। इस वजह से पेंशन की राशि उनकी पत्नी जीवछी देवी उठाती है लेकिन उक्त पेंशन राशि को लेकर उसके पुत्र कुंदन और अनिल हमेशा लड़ाई -झगड़ा करते रहता है।


ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम दोनों भाई पेंशन राशि लेने के लिए अपनी मां के साथ हो हल्ला करने लगा। फिर दोनों ने मिलकर मां की पिटाई शुरू कर दी यह देख कर उसकी बहन पिंकी कुमारी बीच-बचाव करने पहुंची तो दोनों भाइयों ने अपनी बहन के साथ भी मारपीट की। बाद में हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर जख्मी मां बहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है – थाना अध्यक्ष :

इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर मां द्वारा मुफस्सिल थाने को सूचना दी गई है। महिला की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

Follow Us: