Samastipur News : समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पत्नी का हुआ निधन, व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर.

       

Samastipur News : समस्तीपुर के जिला व सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय की पत्नी व वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह के निधन से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को शोक छाया रहा.

 

समस्तीपुर, 11 मार्च | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर के जिला व सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय की पत्नी व वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह के निधन से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को शोक छाया रहा। जिले के रोसड़ा, दलसिंहसराय व पटोरी में भी अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारियों में शोक पसरा रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा जिससे न्यायालय में कोई काम नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला जज की पत्नी का गुरुवार शाम निधन हुआ। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थी। उनका इलाज चल रहा था। वहीं वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह का शुक्रवार को निधन हुआ। जिला जज की पत्नी का शहर में मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में न्यायिक अधिकारी व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया। दिन में न्यायालय परिसर में वकील संघ की अध्यक्ष किरण सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला जज की पत्नी व अधिवक्ता के निधन पर गहरा शोक जताया गया।


 

Follow Us: