Job Camp in Bihar : बिहार के समस्तीपुर में रोजगार मेला लग रहा है. अगर आप भी 12 वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 16 जनवरी को इस खबर में दिए गए पते पर पहुंच जाएं.
Job Camp in Samastipur : बिहार के समस्तीपुर में रोजगार मेला लगने वाला है. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 16 जनवरी को नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाएं. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय, समस्तीपुर द्वारा यह जानकारी दी गई है. इस जॉब फेयर (Samastipur Job Fair) की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला नियोजनालय के नियोजनअधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर में 16 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एलआईसी ऑफ इंडिया LIC OF INDIA कंपनी द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्तियां (Jobs) की जाएंगी. इसके लिए योग्यता क्या चाहिए? जॉब फेयर कहां लगेगा? क्या-क्या साथ लेकर जाएं? इस रोजगार मेले के नोटिफिकेशन के साथ-साथ पूरी जानकारी आगे दी गयी है.
इस सम्बन्ध में समस्तीपुर के जिला नियोजन अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में बीमा क्षेत्र के LIC OF INDIA कंपनी द्वारा बिहार में 05 हज़ार रुपये प्रतिमाह + 35% कमीशन के मानदेय पर फुल टाइम जॉब दी जाएगी. उम्र 18 से 50 वर्ष के इच्छुक पुरुष / महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं और स्नातक या कौशल विकास में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.
Vacancy की डिटेल्स :
JOB Title | INSURANCE ADVISOR |
Nature of Vacancy | Full Time |
Sector | Microfinance |
Salary | Rs. 5,000/- + 35% C |
Job Location | SAMASTIPUR |
Qualification | 10TH, 12th and B.com |
Age | 18 – 50 Years |
Mandatory Document | Resume ( 2 Copy), aadhar Card, Pan Card, Bank Passbook and NCS Registration |
Selection Procces | Interview |
कहां लगेगा रोजगार मेला :
अगर आप उपर्युक्त जरूरी योग्यता रखते हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो समस्तीपुर में लगने वाले इस रोजगार मेला ( Samastipur Job Fair ) का पता नोट कर लें. पता है – समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर , मोहनपुर रोड, (होली मिशन स्कूल के निकट ) समस्तीपुर, बिहार
रोजगार मेला की तिथि एवं समय :
दिए गए उपर्युक्त पते पर 02 फरवरी 2023 को यह रोजगार मेला दिन के 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा.
अभ्यर्थी अपने साथ लेकर आएं ये डॉक्यूमेंट :
इस रोजगार मेला में आपको मैट्रिक, इंटर, सर्टिफिकेट तक की ओरिजिनल और फोटो कॉपी लेकर पहुंचना होगा. इसके अलावा अन्य जरूरी प्रमाण पत्र, फोटो आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और NCS रजिस्ट्रेशन अपनी कुछ फोटो भी साथ लेकर जॉब फेयर में पहुंचें. सभी दस्तावेज एक बंद फाइल में रखकर लाएं, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न आए.
भर्ती के लिए आवश्यक निर्देश :
- कृपया ध्यान दें कि बहाली के दौरान सभी अभ्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए जरूरी निर्देश जैसे कि फेस मास्क, सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है।
- यह जॉब एक प्राइवेट कंपनी द्वारा दी जा रही है। अतः इक्छुक अभ्यर्थी उक्त सबंध में पूरी जानकारी कंपनी के पदाधिकारी से ले लेने के बाद संतुष्ट होने पर ही ज्वाइन करें।