Samastipur News : जितवारपुर के राधा कृष्ण मंदिर से गहनों की चोरी, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जाँच.

       

Samastipur Police : थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

Samastipur News : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर में चोरी हो गई। राधा रानी की प्रतिमा से सोने के गहने की चोरी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जुट हए। घटना शुक्रवार सुबह चार बजे सुबह की है। घटना की जानकारी होने के बाद पुजारी और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि जितवारपुर के कन्हैया चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों द्वारा दान किए गए राधा रानी की प्रतिमा पर सोने की बाली नथिया आदि चढ़ाया गया था। सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर का पट खोलने मौके पर पहुंचे तो देखा कि राधा रानी के गहने गायब हैं।उसके बाद पुजारी ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी।

इस मामले में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

 


Follow Us: