Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर अकलू चौक के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घुरलख ( वार्ड-31) निवासी स्वर्गीय शिवनारायण मिश्र के पुत्र सुजीत कुमार मिश्र (49 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उसका भाई सुजीत कुमार मिश्र एक बाइक कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार की शाम वह ताजपुर स्थित बाइक एजेंसी से घर लौट रहा था। इसी बीच समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर अकलू चौक के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।