Samastipur

Incident In Halai Police Station Area : दूध टैंकर की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, वाहन जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Incident In Halai Police Station Area : दूध टैंकर की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, वाहन जब्त.

 

Incident In Halai Police Station Area : समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर करनैल वार्ड नंबर-1 मोहल्ले में दूध टैंकर की ठोकर से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रामदहिन राय (62) के रूप में की गई है। गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दूध टैंकर को जब्त कर लिया है।

 

परिजनों के अनुसार, रामदहिन राय बुधवार देर शाम साइकिल से दूध लेकर हलई चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव में दूध लेने के लिए आ रहे एक टैंकर ने उनकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जुटे ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

देर रात भेजा गया शव, सुबह हुआ पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बुधवार रात करीब 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन प्रशासनिक आदेश नहीं मिलने के कारण रात में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस का बयान

इस मामले में पटोरी के डीएसपी बी.के. मेधावी ने बताया कि दूध टैंकर की ठोकर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।