Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डूबकी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डूबकी.

 

मोहनपुर : प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पडा. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर सरारी, रसलपुर सीढी घाट, रसलपुर दमकी घाट, बधडा घाट, डुमरी दक्षिणी, राजपुर जौनापुर एवं मटिऔर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गांगा स्नान किया है.

 

वहीं लोगों की सुरक्षा को लेकर चपे-चपे पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. बताया जाता है कि आस्था की डूबकी लगाने प्रखंड एवं तटवर्ती प्रखंड से बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति पुण्य का भागीदार होता, जीवन के समस्त अवरोधों से मुक्ति मिलती, प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी में एक डुबकी लगाने से काशी में सौ बार जाकर स्नान-ध्यान करने का लाभ मिलता है.

कार्तिक पूर्णिमा पर हज़ारों की संख्या में लोग गंगा नदी में स्नान करते और मेले का आनंद लेते हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए थे. उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी स्थिति को संभाले हुए थे. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे कर स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना की.