उजियारपुर. थाना क्षेत्र की महिसारी पंचायत स्थित बाबू पोखर चौक पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को इंडिका कार ने ठोकर मार दी. जिससे छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल छात्रा की पहचान निकसपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी अरविंद कुमार सिंह की पुत्री सोनम कुमारी (12) के रूप में हुई. उसका इलाज दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
छात्रा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद कार चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने में देरी पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. बांस का घेरा लगाकर दलसिंहसराय-विशनपुर पथ को जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
तब जाकर उजियारपुर से एएसआई राजनाथ सिंह, रमेश सिंह, विशद विश्वास व रघु सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गये. लोग बाबू पोखर चौराहे के चारों ओर से आने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण करने के लिए ब्रेकर का निर्माण कराने, जख्मी छात्रा का इलाज करवाने व दुर्घटना करने वाले वाहन के मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे बाद समाजसेवी दिवाकर झा, मनोज कुमार राय, भोला राय, अरविंद राय, रामजीवन राय आदि की पहल पर ग्रामीणों के साथ हुई पुलिस की वार्ता एवं पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा दिये गये आश्वासन पर लोग शांत हुए. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया.