समस्तीपुर में होली एवं शब-ए-बरात में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम योगेन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को जातिवादी एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
वहीं जिन जगहों पर पूर्व में कोई अप्रिय घटना घटी हो उसी जगह पर शांति समिति की बैठक करने व उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में एसपी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि कब्रिस्तान के बगल में अगर कहीं होलिका दहन हो रहा हो तो वहां विशेष नजर रखनी है।
उन्होंने अनुमंडल स्तर पर बनी क्यूआरटी टीम को सक्रिय रहने व जिला स्तर पर क्यूआरटी टीम बनाने का निर्देश मेजर पुलिस लाइन को दिया। इस दौरान बाइक टीम को क्रियाशील बनाने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने होली एवं शबे बरात के पर्व को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई।
वहीं किसी भी डॉक्टर को छुट्टी नहीं देने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर, डीएसपी मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।