Samastipur

Samastipur News: इधर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, उधर RJD में खड़े हो गए नए दावेदार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: इधर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, उधर RJD में खड़े हो गए नए दावेदार.

 

राजद से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के निष्कासन के बाद समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा का तापमान अचानक से बढ़ गया है। इस विधानसभा क्षेत्र से कई दावेदार सामने आ गए हैं। इसमें कई लोगों ने तो पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ताजा मामला सामने आने के बाद कई लोगों की बांछे खिली हुई हैं।

 

बता दें कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक तेज प्रताप यादव हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 29,600 मतों से पराजित कर विधानसभा सदस्य के लिए निर्वाचित हुए थे। अभी जबकि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें दल और पारिवारिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है, ऐसी परिस्थिति में राजद से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं।

इसमें राजद से पूर्व विधायक रहे सुनील कुमार पुष्पम, विधायक की प्रतिनिधि रही विभा देवी, राजद नेता ललन यादव, रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल की सर्वाधिक सक्रियता रही है। फिलहाल कोई भी नेता कुछ भी बयान देने से हिचक रहे हैं।

इस सबके बीच विधायक प्रतिनिधि रही पूर्व प्रमुख विभा देवी बताती हैं कि हमलोग पार्टी के सुप्रीमो और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के साथ हैं। वैसे पहले भी तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा के बाद महुआ से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। अब इस निर्णय के बाद और पुख्ता हो गया है कि वे यहां से उम्मीदवार नहीं होंगे।

राजद सुप्रीमो की घोषणा के बाद अब हसनपुर विधानसभा का राजनीतिक तापमान एकाएक बढ़ गया है। सभी समर्पित कार्यकर्ता अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक करने में जुटे हैं। हालांकि, सभी का राजनीतिक भविष्य राजनीतिक गर्भ में छिपा है, लेकिन तेज प्रताप यादव के निष्कासन ने सभी संभावित प्रत्याशियों के बीच एक राजनीतिक महत्वाकांक्षा तेज अवश्य कर दी है।

यहां यह बताना आवश्यक है कि तेज प्रताप यादव द्वारा कथित रूप से इंटरनेट मीडिया पर अपने प्यार का इजहार सार्वजनिक करने के बाद उनके पार्टी के निष्कासन की घोषणा पार्टी सुप्रीमो ने कर दी है।

INPUT: JAGRAN