समस्तीपुर में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को अवलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित सभा के दौरान उन्होंने कहा कि NHM कर्मियों के आंदोलन के दौरान सरकार ने समझौता किया था।
समझौता की बिंदु पर अब तक सरकार ने अमल नहीं किया है। जिसको लेकर पूरे राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के सामने प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है।
OPS लागू करने की मांग
जिला मंत्री राजीव रंजन ने बताया कि लंबे समय से लोग एनपीएस व यूपीएस को खत्म कर OPS लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संवर्ग क्रियान्वयन के लिए कमेटी का अब तक गठन नहीं किया गया है। राज्य स्तरीय संवर्ग के कर्मियों को अब तक प्रोन्नति नहीं दी जा रही है ।
स्वास्थ उपकेंद्र पर आवास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। जबकि, उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आशा ममता और कूरियर की जब तक नौकरी स्थाई नहीं हो जाती, तब-तक उन्हें कम से कम 26,000 रुपए महीना मानदेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगो को लेकर 28 नवंबर को पटना में विशाल प्रदर्शन होगा।
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…