समस्तीपुर: युवा कलाश्रम की ओर से जिला मुख्यालय में पहली बार चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्थानीय प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकगायन, कलाकार अपने गीत संगीत, वादन व नृत्य कला के माध्यम से भारतीय कला एवं संस्कृति को समृद्धि करेंगे. उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर से जिला मुख्यालय में बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
17 अक्टूबर को मथुरापुर बाजार समिति स्थित गजराज पैलेस से शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी. इसमें वृंदावन से आए कलाकार भी शिरकत करेंगे. दूसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को संध्या साढे चार बजे से थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में संध्या पूजन के बाद प्रसिद्ध लोक गायिका वैष्णवी एकता अपने गीतों माटी की सोंधी खुशबू बिखरेगी.
19 अक्टूबर को मथुरापुर गजराज पैलेस में स्थानीय प्रतिभागी और विभिन्न राज्यों के आए कलाकर शास्त्रीय संगीत, कथक, भारत नाट्यम, ओडिसी, भाव नृत्य, लोक गायन के माध्यम से भारतीय कला व संस्कृति को समृद्ध करेंगे. 20 अक्टूबर को शाम साढे चार बजे से शहर के पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सितार वादक संदीप विश्नोई, तबला वादक सुवीर ठाकुर, लोकगायक प्रदीप बनर्जी, लोकगायिका कल्पना , कथक नृत्य के कलाकार सौरभ राय, रुपेश गुप्ता, राधवेन्द्र सिंह समेत रंगमंच के कई अन्य कलाकार शिरकत करेंगे.
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…