समस्तीपुर : अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक कारतूस और दो बाइक बरामद की गयी है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी स्थित तरबन्ना के बगीचा में बदमाशकर्मी के किसी बड़ी अपराध की योजना को लेकर शराब पार्टी करने की फिराक में हैं.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, दारोगा विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, पराक्रम कुमार, सिपाही रोहित कुमार, लालटुस यादव, सरिता कुमारी के सहयोग से छापेमारी की. पुलिस को देखकर भाग रहे बाइक सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक बदमाश उस समय भागने में सफल रहा. इस दौरान वहां पर शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई. गिरफ्तार चारों बदमाश के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी.
निशानदेही पर तरबन्ना के पास झाड़ी से एक देसी कट्टा बरामद
गिरफ्तार चारों बदमाशों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी विनोद राय के पुत्र राकेश कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर बाटा निवासी प्रेमलाल पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार, चकसिराई निवासी हरिमोहन झा के पुत्र सर्वेश कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कौनेला निवासी लालबाबू शर्मा के पुत्र रंजय कुमार के रूप में बतायी गयी है.
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर भाग रहे बदमाश अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी शिवबालक महतो के पुत्र गुंजन कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पांचों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार राकेश कुमार की निशानदेही पर तरबन्ना के पास झाड़ी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पांचों बदमाश के साथ दो बाइक और चार मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. सभी ब्रेथ एनलाइजर से शराब की जांच भी कराई गई. जिसमें तीन बदमाश के शराब पीने की पुष्टि हुई. सभी को आवश्यकता कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…