Firing in Samastipur: समस्तीपुर में बीती रात अपराधियों ने गोली की बौछार कर दी। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूषण चौक की है। हालांकि इससे न कोई जख्मी हुआ और न ही हताहत हुआ, लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई और आसपास के लोग घर में दुबके रहने को विवश हो गए। बाद में सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
दुकानदार को खोज रहे थे बदमाश:
पुलिस ने घटनास्थल पर बिखरे करीब दो दर्जन गोलियों का खोखा भी बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 10.30 बजे के बाद बाइक सवार चार अपराधी भूषण चौक पर पहुंचे। वे किसी कृष्णा नाम के व्यक्ति को खोज रहे थे। बताया गया है कि कृष्णा की भूषण चौक पर किराना दुकान के साथ घर भी है। उसके नहीं मिलने पर अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी।
30 राउंड फायरिंग:
ग्रामीणों की माने तो अपराधियों ने 30 से अधिक राउंड फायरिंग की। लागतार गोली चलने की आवाज सुन लोग दहशत में डूब गए। जिससे कोई घर से निकल कर बाहर देखने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बाद में पुलिस पहुंची तब लोग घर से निकले। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।