Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य वार्ड संख्या-1 की जहां बुधवार की रात करीब 8:30 बजे दर्जन भर बदमाशों ने मंटुन चौरसिया के घर पर हमलाकर फायरिंग की। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी फेंके। घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है।
बताया गया है कि 2 कट्ठा जमीन को लेकर मंटुन चौरसिया और अमीर लाल चौरसिया के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इस बीच बुधवार को दोपहर में मंटुन चौरसिया उक्त जमीन पर बाउंड्री वॉल करवा रहे थे। तब रामदुलार चौरसिया और उसके भाई शिवलाल चौरसिया ने आकर मारपीट की और फायरिंग शुरू कर दी। तब सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दोनों पक्षों को अपना अपना कागज लेकर थाना पर बुलाया था।
इसके बाद फिर देर रात करीब दर्जन भर लोग मंटुन चौरसिया के घर पर आए और बाउंड्री तोड़ने लगे। इस दौरान हमलावरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग भी की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दूसरे पक्ष की ओर से जब ईंट-पत्थर चलाना शुरू हुआ तो हमलावर फरार हो गए।
इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दिनभर दोनों पक्षों के बीच कई बार झड़प हुई। पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों से आवेदन मांगा था। लेकिन शाम को दोनों पक्ष फिर भीड़ गए। इस दौरान एक पक्ष की ओर कई राउंड फायरिंग भी की गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और कुछ अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
Samastipur Crime : समस्तीपुर के सरायरंजन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर…
समस्तीपुर के सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की रात एक बार फिर पशु तस्करों…
Bihar Weather Today: बिहार में बेमौसम आंधी और बारिश कहर बरपा रही है। पटना समेत…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महिला संवाद का शुभारंभ किया। सरकार संवाद के माध्यम…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बनाई गई महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी में सभी 6…
बिहार के कैमूर जिले में अवैध संबंध के चलते हुई एक शख्स की हत्या का…