Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चाकू लगने से दो भाई जख्मी हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चाकू मारने वाले युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के सरायरंजन प्रखंड के घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रमौली गांव की है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि होली के दिन नीतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ पड़ोस के गांव मानिकपुर गया था। जहां विक्रम सिंह व अन्य ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट से कुछ देर पहले रमौली गांव के कुछ युवकों का मानिकपुर के युवकों से विवाद हुआ था। जिसके चलते नीतीश की पिटाई कर दी गई। हालांकि ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया।
इसके बाद मंगलवार को विक्रम सिंह किसी काम से बहादुरपुर रमौली गांव आया था। जब इसकी जानकारी नीतीश और उसके लोगों को हुई तो उन्होंने विक्रम को घेरकर पीटना चाहा, लेकिन इस दौरान विक्रम ने चाकू निकाल लिया और हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें नीतीश के अलावा उसका भाई संजीव भी घायल हो गया।
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन से चाकूबाजी में घायल लोगों की सूचना मिली है। इसके बाद बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। घायलों का बयान लेकर संबंधित थाने को भेजा जाएगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई घटहो थाने की पुलिस करेगी।
Samastipur News : समस्तीपुर में समूह का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक महिला…
Road Accident : समस्तीपुर में बुधवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस…
Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को गेहूँ के खेत में अचानक भीषण आग लग…
Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को विधानसभा में समस्तीपुर…
Bihar News : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव थम नहीं रहा है। ताजा घटना जिले…
Samastipur News : समस्तीपुर ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा शहीद दिवस पर 23 मार्च को रक्तदान…