Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ ! एक धंधेबाज गिरफ्तार, भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद.

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के पॉश इलाके ताजपुर रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में अवैध शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार नगर पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में डुप्लीकेट विदेशी शराब, ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर और ढक्कन, स्प्रिट एक कार तथा नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई :

इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रोफेसर कॉलोनी के एक मकान में अवैध रूप से शराब निर्माण की जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर इकरार फारुखी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उक्त मकान में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने इस मकान से भारी मात्रा में शराब निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, स्प्रिट, केमिकल, मशीनरी और सिलेंडर बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने शराब की बोतलों और उनके ढक्कनों का भी जखीरा जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक कार भी बरामद की, जो इस अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जा रही थी। हालांकि इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब निर्माण वाला यह मकान किसका है और इसे किन-किन लोगों के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों की पहचान हो सके। सूत्रों के अनुसार, इस मकान में लंबे समय से अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। इसे अलग-अलग माध्यमों से बेचा जा रहा था।

नगर पुलिस इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है। थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह अवैध रूप से शराब फैक्ट्री का संचालन चिंता का विषय है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस अवैध कारोबार के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख का इनाम देगी बिहार सरकार, नीतीश ने बधाई देकर कर दिया ऐलान.

Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बिहार का मान बढ़ाने वाले वैभव…

38 minutes ago

Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन पर विधायक ने दी बधाई.

  हाइलाइट्स : वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में आईपीएल में शतक बनाया. उम्र के…

1 hour ago

Breaking News : समस्तीपुर का युवक बठिंडा में गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना की गुप्त जानकारी भेजने का आरोप.

Breaking News : समस्तीपुर के रहने वाले एक युवक को सेना ने पाकिस्तान के लिए…

2 hours ago

Samastipur Police : समस्तीपुर में अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद.

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश को हथियार…

7 hours ago

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में 35 गेंद पर 100 बनाने वाले पहले भारतीय बने, तेजस्वी यादव ने दी बधाई .

Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में…

8 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में पार्षद के बेटे को पुलिस ने पकड़ा, जमकर हंगामा.

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में सोमवार की शाम एक बड़ा बबाल हो गया। घटना…

8 hours ago