समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला हैं। जहां जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र स्थित सरायरंजन बाजार में कपड़ा दुकान पर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग की घटना के बाद पूरे सरायरंजन बाजार में सनसनी फैल गई हैं।
घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे बाइक सवार पांच से छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने रंजन बाजार स्थित कपड़ा दुकान सोनी वस्त्रालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं सूत्रों की माने तो मामला रंगदारी से जुड़ा है। घटना के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने सरायरंजन बाजार स्थित सोनी वस्त्रालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।