Samastipur Crime : फिर डबल मर्डर से थर्राया समस्तीपुर ! एक ही गांव के दो युवकों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत.

       

Double Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है जहां दो अलग-अलग जगहों पर रविवार की शाम अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी.

Samastipur News : समस्तीपुर में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध (Crime) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि उनको पुलिस का जरा भी डर नहीं है। सरेआम अपराधी किसी को भी मौत के घाट उतार कर आसानी से फरार हो जाते है। ताजा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है जहां रविवार की शाम अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों युवकों की पहचान मोरवा रायटोल के अखलानंद शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा (16) और रजनीश मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार अनमोल आईटीआई का छात्र था। रविवार शाम करीब 4 बजे वह बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गंगापुर हाई स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग जुटे और घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के कुछ देर बाद ही मोरवा रायटोल गाछी में शुभम मिश्रा (20) का भी शव बरामद हुआ। बदमाशों ने शुभम को सीने में गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि शुभम और अनमोल दोनों दोस्त थे। बदमाशों ने दोनों को एक-एक गोली मारी है। एक ही समय में गोली मारकर दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने दोनों युवकों की हत्या क्योंकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।  शुभम का शव जिस जगह से बरामद किया गया है, वहां शराब और पानी बोतल की पड़ी मिली हैं। ऐसे में घटना स्थल पर हत्या से पहले शराब पार्टी होने का अनुमान जताया जा रहा है।


 

दोनों मृतक दोस्त थे और कुछ ही देर में दोनों की हत्या की गई, इससे यह भी आशंका जताई जा रही है दोनों की हत्या एक ही गुट के बदमाशों ने की है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटे है। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों से बात कर रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जानकरी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों में शुभम कुमार हाल ही में जेल से छूट कर आया था। वहीं एक ही गांव के दो युवकों की हत्या को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

विभूतिपुर डबल मर्डर में अब तक नहीं मिला कोई सुराग :

बता दें की इससे पहले बीते विभूतिपुर में 20 फरवरी की सुबह हुई दोहरे हत्याकांड की जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी की मॉनिटरिंग और गठित की गई कई टीमों की सतत प्रयास के बाद भी इस हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के दावे पर सवाल खड़े कर रही है। दूसरी ओर दोनों पीड़ित परिवार और लोगों में भय व्याप्त हैं।

 

Follow Us: