Samastipur

DM Samastipur : दाखिल-खारिज के मामले तय समय अवधि में निष्पादित किए जाएं – डीएम समस्तीपुर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

DM Samastipur : दाखिल-खारिज के मामले तय समय अवधि में निष्पादित किए जाएं – डीएम समस्तीपुर.

 

समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने आंतरिक संसाधन, राजस्व, और भूमि सुधार की गहन समीक्षा की। बैठक में नगर परिषद, मापतोल कार्यालय, और विद्युत कार्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की गई, जिसमें 50% से कम प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया गया। डीएम ने अधिकारियों को अगली बैठक से पहले निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

 

बैठक के दौरान डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण अंतर्गत होने वाली अनिवार्य बैठकों का प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत दी। उन्होंने अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत मोबाइल ऐप के उपयोग की समीक्षा करते हुए बिथान अंचल के प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की, जहां सर्वेक्षित 38 भूमि के बावजूद कोई भी आवंटन नहीं हुआ था।

डीएम ने स्पष्ट किया कि दाखिल-खारिज के मामलों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित किया जाना चाहिए और परिमार्जन प्लस के लंबित मामलों को भी शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, भूमि मापी के कार्य में तेजी लाने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।

मुफस्सिल, यातायात, और साइबर थाना कार्यालय के लिए भूमि उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। डीएम ने समस्तीपुर के अंचल अधिकारी को मुफस्सिल थाना के लिए नए भूमि की खोज करने और शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण हेतु सैदपुर पंचायत में भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कल्याणपुर अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया।