Samastipur

Dengue in Samastipur : समस्तीपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 32.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Dengue in Samastipur : समस्तीपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 32.

 

समस्तीपुर जिले में डेंगू का प्रकोप तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। हसनपुर प्रखंड में हाल ही में डेंगू के नए मामले सामने आए हैं, जिससे प्रखंड क्षेत्र में भय का माहौल है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और स्प्रे का कार्य शुरू कर दिया है।

   

हसनपुर प्रखंड में बुधवार को डेंगू के 7 नए मामले सामने आए, जिससे प्रखंड में कुल मामलों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। नए मामले हसनपुर बाजार और प्रखंड के कोकणी और डुमरा गांव से रिपोर्ट किए गए हैं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार को बुखार से पीड़ित 18 लोगों की डेंगू किट से जांच की गई, जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन रोगियों को अब रक्त एलिजा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

हसनपुर प्रखंड में पिछले तीन दिनों में 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। खासकर मरांची उजागर और रामपुर रजवा पंचायतों में अधिकतर मामले मिले हैं। प्रशासन ने इन पंचायतों में व्यापक रूप से रसायन छिड़काव और जागरूकता अभियानों की शुरुआत की है। वहीं, स्थानीय लोग भी निजी स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव कर रहे हैं।

डेंगू के मामले लगातार बढ़ने के कारण सीएचसी हसनपुर के किट जांच रिकॉर्ड्स में भी इसका असर दिखा है। शुक्रवार तक डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल 5 थी, लेकिन पिछले 5 दिनों में यह संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है। मंगलवार को 28 लोगों की जांच में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि बुधवार को 18 लोगों की जांच में 7 लोग पॉजिटिव निकले।

   

Leave a Comment