समस्तीपुर में अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिला कृषि कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। किसान महासभा की जिला कमेटी ने कृषि पदाधिकारी के सामने 6 प्रमुख मांगें रखीं।

मांगों में यूरिया, डीएपी और लाल पोटाश की सरकारी दरों पर वितरण, पैक्स में खाद की उपलब्धता, सर्वदलीय किसान समन्वय समिति का गठन शामिल हैं। साथ ही बीज, अनुदान और कृषि उपकरण वितरण में भ्रष्टाचार की जांच, किसानों के सभी ऋणों की माफी और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने धरने की अध्यक्षता की

जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने धरने की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूंजीपतियों के 84 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए। लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया।

जिला सचिव ललन कुमार ने कृषि कार्यालय पर भ्रष्टाचार और खाद माफियाओं के अड्डे का आरोप लगाया। भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने सरकार की आलोचना की।

किसान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि सहायक निदेशक संतोष कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा। निदेशक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने में महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय, सुनिल कुमार राय समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर सुमित सौरभ ने बताया कि अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से 6 सूत्री मांगों को लेकर आज जिला कृषि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया है कि उनकी ओर से दिए गए ज्ञापन के आधार पर जांच कराई जाएगी।

