Samastipur News : समस्तीपुर जिले में भू-माफिया की साजिश का शिकार हुए जितवारपुर निवासी राजा महतो को उनकी पैतृक जमीन और आवास दिलाने के लिए ग्रामीण उनके समर्थन में आगे आए हैं। ग्रामीणों के द्वारा भाजपा नेता कृष्ण बालक के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च जितवारपुर कन्हैया चौक से शुरू होकर ओवरब्रिज होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण बालक ने कहा कि जितवारपुर के राजा महतो जिनका जमीन भूमाफियाओं ने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से साजिश के तहत कब्ज़ा कर लिया है। वे पिछले महीने से ही परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा हुआ है लेकिन अब तक जिला के एक भी पदाधिकारी इस गरीब का संज्ञान नहीं लिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि पीड़ित राजा महतो का परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में बीते 27 फरवरी से अपने घर व जमीन को बचाने के लिए न्याय की आस में धरना पर बैठा हुआ है। इस बीच थक हारकर उसकी ओर से अधिकारियों को आगामी 13 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह करने का आवेदन दिया गया है। लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन अभी तक संवेदनहीन बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब राजा महतो ने जमीन वापस पाने की कोशिश की तो दबंगों से जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन भी दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसका परिवार न्याय पाने के लिए अब कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठा है। वहीं अब गांव वाले भी पीड़ित राजा महतो के समर्थन में आए हैं। शुक्रवार को गांव के लोगों ने बैठक कर सभी ने राजा महतो को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान राजा महतों ने अपनी पीड़ा सुनाई कि किस प्रकार वह अपनी जमीन व पुश्तैनी मकान छिन जाने के कारण पुरे परिवार के साथ सड़क पर रहने को मजबूर है। राजा महतो ने आरोप लगाया कि अब विरोधी पक्ष उनके परिवार को जानमाल का नुकसान करने की धमकी दे रहे हैं।
भाजपा नेता ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में कथित भूमाफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है। वह पिछले कई वर्षों से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के सहयोग से फर्जी कागजों के आधार पर दर्जनों जमीन पर कब्जा जमाए हुए है। उन्होंने एसपी से अविलंब मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को हटाने व राजा महतो को न्याय दिलाने की मांग की हैं। इस दौरान उन्होंने पीड़ित की जमीन और पुश्तैनी मकान वापस दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की भी बात कही।
इस मौके पर ललन पाठक, विजय चौधरी, विकास झा, सुरेंद्र यादव, बैद्यनाथ पांडेय, शम्भू चौधरी, पंकज कुमार, विपिन कुमार, हरेकिशुन शर्मा, मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा, विकास सर्राफ, विशाल पासवान, अमन राय, उमेश कुशवाहा, सीताराम महतो, राम कृपाल महतो, मोहन यादव, अनिल यादव, मिथलेश सहनी आदि थे।