Samastipur News : सम्राट केमिकल के चालक का बंद कमरे में मिला शव ! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जाँच.

       

समस्तीपुर, 8 फरवरी | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में बुधवार को एक बंद कमरे में एक कारोबारी के चालक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। चालक के बंद कमरे में शव मिलने की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। चालक की पहचान नेपाल के दरहिया गांव के जनक यादव का पुत्र सुरेश कुमार यादव 45 वर्ष के रूप में की गई है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि सुरेश समस्तीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सम्राट केमिकल फैक्ट्री ( Samastipur ) के मालिक के यहां चालक के रूप में वर्षों से कार्यरत था। वह मोहनपुर में एक किराए के मकान में रहता था। बुधवार को दिन के करीब 11:00 बजे तक जब उसके रूम का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को कुछ अनिष्ट का शक हुआ। उसके बाद लोगों ने रोशनदान से झांककर देखा तो सुरेश बेड पर सोया हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दरवाजे को तोड़ा गया तो वह अपने बेड पर मृत पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश यहां अकेला ही रहता था जबकि उसके दो बच्चे वैशाली के महुआ में रहकर पढ़ाई करते थे। बताया गया कि उसकी पत्नी की वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुरेश हार्ट की बीमारी से पीड़ित था, संभव है कि सुप्तवस्था में हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई हो। उन्होंने कहा कि हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है।


 

Follow Us: