समस्तीपुर, 23 फरवरी | संवाददाता
Samastipur News : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दूधपुरा गांव के पास स्थित 50 नंबर रेलवे गुमटी के निकट रेलवे ट्रैक पर एक एलआईसी एजेंट का क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक की पहचान शहर के मगरदही खरीदाबाद मोहल्ला के रेलवे से रिटायर टीटीई सुरेंद्र प्रसाद महतो के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है बताया गया कि अनिल वर्षों से एलआईसी एजेंट का काम करते थे। मुफस्सिल पुलिस ने रेलवे ट्रैक से उनका शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
घरेलू सामान की खरीदारी करने निकले थे घर से :
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उनके पिता अनिल शाम करीब 5:00 बजे एलआईसी कार्यालय से लौटने के बाद घरेलू सामान की खरीदारी के लिए घर से साइकिल से निकले थे लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटे, जिसके बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को मध्यरात्रि दी गई थी। पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई थी इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली की एक रेलवे ट्रैक पर अज्ञात क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। परिवार के लोग जब दूधपुरा रेलवे गुमटी के पास पहुंचे तो यह एलआईसी एजेंट अनिल कुमार का शव था।
परिवार के लोगों का आरोप है कि अनिल की बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया है ताकि यह मामला हादसा का नजर आए। उनकी हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। मृतक एलआईसी एजेंट के भाई अरुण कुमार का कहना है कि क्योंकि यह ब्याज पर भी पैसा दिया करते थे और कर्ज लेने वाले से हमेशा तगादा किया करते थे संभवत उसी कारण से इनकी हत्या की गई है जो कि घटनास्थल पर इनका मोबाइल मिला है लेकिन मोबाइल में सिम नहीं है जिसे यह लग रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के बाद इनके शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :
उधर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली नजर में यह मामला रन ओवर का लग रहा है। पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए लाया है।अगर परिवार वाले हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं और आवेदन देंगे तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।