Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मक्के के खेत में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना मुसरीघरारी थाना को दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित कौआ गाछी की है। मृतक युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव के वार्ड-5 निवासी यशवंत चौघरी के 25 वर्षीय पुत्र मनीष चौघरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में मृतक के चाचा दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक मनीष कुमार उनका भतीजा है। वह गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद से पारिवारिक समस्याओं के कारण परेशान था। अभी कुछ दिन पहले दिन पहले गुजरात से गांव आया था। वह दो दिन से घर लापता था। हमलोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच आज सूचना मिली कि युवक का शव मक्के के खेत में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो उसकी पहचान की। मृतक के चाचा ने बताया कि पारिवारिक कारणों से युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं इस मामले में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे मुसरीघरारी थाना को सुचना मिली कि बथुआ बुजुर्ग वार्ड – 15 स्थित कौआ गाछी में मक्का के खेत में एक युवक का शव देखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया, ताकि वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।



उन्होंने बताया कि पुलिस ने निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से सल्फास की 2 गोली एवं पैकेट सहित गुटखा का कुछ पैकेट, 01 जोड़ा चप्पल आदि बरामद किया गया है। शव के मुंह पर झाग एवं बोमेटिंग करने का साक्ष्य पाया गया।
एएसपी ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता, भाई एवं पत्नी के साथ गुजरात में रहता था। कुछ दिन पूर्व ही अपने गाँव आया था। मृतक के परिजन ने बताया गया कि मृतक की शादी करीब 6 माह पूर्व हुई थी। जिसके बाद से मृतक परिवारिक कारण से मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी को लेकर आत्महत्या किया होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।