समस्तीपुर के सीआरपीएफ के एसआई की तेलंगाना में सहकर्मी कांस्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं। Samastipur News
पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी नंद कुमार राय के पुत्र व सीआरपीएफ 39 बटालियन तेलंगाना में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र (50) की रविवार को उनके सहकर्मी कांस्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेशचंद्र को गोली मारने के बाद कांस्टेबल ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। Samastipur News
घटना की जानकारी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने मृतक एसआई के परिजनों को दी है। इस घटना के बाद एसआई उमेश चंद्र के परिवार तथा पूरे इनायतपुर पंचायत में मातम पसर गया है। वर्तमान में उनकी पत्नी रेखा देवी अपनी बेटी के साथ कानपुर में रह रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसआई की पत्नी एवं बेटी कानपुर से पटोरी के लिए प्रस्थान कर गई हैं। Samastipur News
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेलंगाना में पूरी कर ली गई है। सीआरपीएफ शव को उनके गृह ग्राम इनायतपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार उमेश चंद्र तेलंगाना के मुलुक जिले में अवस्थित वेंकटपुरम मंडल मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ के 39 बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। कुछ ही दिनों पूर्व उनका स्थानांतरण उक्त बटालियन में हुआ था। रविवार सुबह लगभग 8:00 बजे सीआरपीएफ के कांस्टेबल कुक स्टीफन एवं सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद काफी बढ़ गया। इस बीच स्टीफन ने उमेशचंद्र पर गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उमेश को गोली से मारने के बाद स्टीफन ने स्वयं अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में स्टीफन को वारंगल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। Samastipur News