Samastipur News : कार सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने प्लाईबोर्ड लेकर मुजफ्फरपुर से भागलपुर जा रहे पिकअप ड्राइवर को ओवरटेक कर पिकअप वैन को सामान सहित लूट लिया और चालक को मारपीट कर जख्मी कर फरार हो गए.
Samastipur Crime : समस्तीपुर में अपराधियों ने रविवार की रात हथियार के बल पर एक पिकअप वैन को सामान सहित लूट लिया और चालक को मारपीट कर जख्मी कर फरार हो गए। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत NH-28 की है।
जानकारी के अनुसार कार सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने प्लाईबोर्ड लेकर मुजफ्फरपुर से भागलपुर जा रहे पिकअप ड्राइवर को ओवरटेक कर रोका और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध पीड़ित भागलपुर के पिपरैती निवासी गोपाल पासवान ने मुसारी घरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराई है। जख्मी ड्राइवर को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लाईबोर्ड की कीमत 70 हजार बताई गयी है।