CM NItish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में आज समस्तीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने 900 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
सीएम नीतीश ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन :
इस यात्रा की शुरुआत जिले के उजियारपुर प्रखंड से हुई, जहां सीएम ने अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कल्याणपुर के वासुदेव पुर पहुंचे। जहां पर्यटन विभाग द्वारा इको पार्क के रूप में विकसित किए गए मुक्तापुर मोईन के सौंदर्यीकरण और पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क मार्ग के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास किया। इन दोनों पुलों के निर्माण से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर, 100 बेड की क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन किया।
“इस प्रगति यात्रा का एक ही मकसद है कि अगर विकास का कुछ काम बचा है तो उसे चिन्हित कर पूरा करना है। सार्वजनिक परेशानी की चीजों को हर हाल में दूर करना है – विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार .”
वहीं, सीएम ने वारिसनगर के शेखोपुर गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत विकसित तालाब का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने तालाब में मछली पालन के लिए मछली के बीज छोड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।
इसके बाद सीएम समाहरणालय पहुंचे, जहां वे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उन्हें पूरा करने और बेहतर बनाने का निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।
Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…
समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…
Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…