समस्तीपुर जिले में बीती रात चोरों ने सिंघिया खुर्द चौक पर कहर बरपाया। एक ही रात में 9 दुकानों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत कई राजनीतिक नेताओं ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द चौक पर देर रात अज्ञात चोरों ने 9 दुकानों का ताला तोड़कर नकदी और कीमती सामान लूट लिया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त की कमी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह पुलिस की विफलता का परिणाम है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, और नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
घटना के बाद कई स्थानीय राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। मौके पर राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह समेत अन्य नेता भी पहुंचे और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…