समस्तीपुर भाजपा ने संगठन के दृष्टिकोण से जिले को सममस्तीपुर उत्तरी व दक्षिणी में बांटा है। पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के दृष्टिकोण से दोनों सांगठनिक जिला में अलग-अलग जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मंगलवार को हरपुर एलौथ स्थिति पार्टी कार्यालय में दोनों सांगठनिक जिला के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की।
इसमें समस्तीपुर उत्तरी में नीलम सहनी और दक्षिणी में शशिधर झा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बताया गया है कि समस्तीपुर उत्तरी में समस्तीपुर लोकसभा में पड़ने वाले समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर और हसनपुर को शामिल किया गया है। जिसकी अध्यक्ष नीलम सहनी को बनाया गया। वे जिले में भाजपा की पहली महिला जिलाध्यक्ष हैं। इधर, उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच विधानसभा उजियारपुर, विभूतिपुर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर और मोरवा को दक्षिणी क्षेत्र में शामिल किया है।
दक्षिणी क्षेत्र से शशिधर झा को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। दोनों जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि पहली बार समस्तीपुर को संगठन के स्वरूप में दो जिले के रूप में बांटा गया है। उन्होंने दोनों जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी समस्तीपुर जिले में दस के दस विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के उस बयान पर की आलोचना की जिसमें कहा गया था कि 14 जनवरी के बाद नीतीश कुमार सीएम नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही है बोलना। वो जिस काम के लिए बैठे थे उस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। अगर बीपीएससी से अगर किसी भी तरह का कोई विवाद है तो बीपीएससी चेयरमैन से बात कर इसे दूर करें। आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि सारी बातें सामने है। हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगे। इस तरह की बातों को राजद बढ़ावा देता है, राजद के दुष्प्रचार में न फंसे। एनडीए जिनके नेतृत्व में अभी काम कर रहा है उन्हीं के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…