बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने पटना, गया, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत राज्य के 13 जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट जारी कर गुरुवार शाम को आंधी, बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर को जारी येलो अलर्ट में पटना, समस्तीपुर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। लोगों से अपील की गई है कि मौसम खराब होने पर तुरंत खुले स्थान से पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें। किसानों को आंधी, बारिश के दौरान खेत में न जाने की हिदायत दी गई है।
पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में अगले 3-4 दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है। आगामी 23 मार्च तक दक्षिण बिहार, कोसी, सीमांचल और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात की गतिविधियां बनी रहेंगी।
PM Internship Scheme : बिहार श्रम संसाधन विभाग के तहत समस्तीपुर जिला नियोजनालय में भारत…
Bihar Crime : बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। पुलिस एक्शन में है…
Samastipur News : समस्तीपुर के सुखपुर गाँव के मासूम अकरम ने अपने कड़े परिश्रम और…
Road Accident : समस्तीपुर के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। यहां अलग-अलग…
Road Accident : समस्तीपुर के लिए शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों…
Bihar News : बिहार के पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल…