Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का बिहार सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का बिहार सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन.

 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग पर, मुसरीघरारी थाना भवन से 2 सौ मीटर पहले स्थित स्मृति इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन, शुक्रवार 01 नवंबर को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक, सह बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया।

 

इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने शोरूम के मालिक से इलेक्ट्रीक स्कूटी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी लिया। इस दौरान शोरूम के संचालक नसीब लाल झा ने बताया कि, आज से पहले किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए लोगों समस्तीपुर जिला मुख्यालय, बेगुसराय तथा मुजफ्फरपुर जिला का रूख करना पड़ता था,

लेकिन मुसरीघरारी में इस शोरूम के खुल जाने से आसपास के लोगों को काफी सहुलित होंगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत 55 हजार से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक है। इसकी चार्जिंग समय मात्र 3 से 6 घंटे की है। जिसे एक बार चार्ज कर लेने के बाद यह लगातार में 60 से 70 किलोमीटर की दुरी तय करेगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदने में ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए फाईनेंस की सुविधा भी बहूत जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके बाद ग्राहक कम से कम 10 हजार रुपए की एक छोटी सी राशि जमा करके, शेष राशि किस्तों में देकर इलेक्ट्रिक स्कूटी बाईक खरीद सकते हैं।

वहीं मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम के मुसरीघरारी में खुलने से स्थानीय लोगों को काफी आसानी होगी, तथा पेट्रोल की बचत के साथ-साथ प्रदूषण भी कम होगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।