Bihar Board Inter Result 2023 : रोसड़ा की अनामिका बनी जिला टॉपर ! अनामिका आर्ट्स, फूल कुमार साइंस, आज्ञा और राघव कॉमर्स के जिला टॉपर बने.

       

Bihar Board Inter Result 2023 : बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसके अनुसार आर्ट संकाय में यूआर कॉलेज रोसड़ा की अनामिका ने 463 अंक लाकर पुरे जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर विभूतिपुर के छोटू कुमार ने 462 नंबर से दूसरा व एसएस हाई स्कूल मुक्तापुर के प्रशांत कुमार ने 454 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जबकि गांधी स्मारक दामोदर उ. वि बल्लीपुर ( खानपुर ) के छात्र फूल कुमार महतो 461 अंक से साइंस संकाय के जिला टॉपर बने। जबकि 460 के साथ डॉ. एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर की मनीषा कुमारी व बीआरबी एसएस स्कूल अंदौर की शालिनी कुमारी ने दूसरा और 456-456 अंक लाकर जनता हाई स्कूल वाजितपुर करनाल के चर्चिल आनंद, पीआरडी इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम के आयुष राज व राजमणि हाई स्कूल भोरेशाहपुर के विपिन महतो ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं दूसरी ओर कॉमर्स में केएसआरआई कॉलेज सरायरंजन की आज्ञा ने व संत कबीर कॉलेज के राघव ने 459-459 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर संत कबीर के प्रिंस शिवम ने 452 व आरएसबी इंटर के रिषी ने 450 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आयुष बन सकता है टॉप-6 का हिस्सा, मेन विषय में जुड़ेगा ऑप्शनल का अंक :

साइंस संकाय में कर्पूरीग्राम इंटर स्कूल का छात्र आयुष राज अभी जिला में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। जबकि वह आगामी दो-तीन दिन में स्टेट टॉप सिक्स का हिस्स बन सकता है। इसको लेकर डीईओ मदन राय ने बताया कि आयुष को ऑप्शनल पेपर मैथ में 97 अंक हैं। जबकि उसके मेन विषय जीव विज्ञान में 86 अंक है। विभागीय नियम के अनुसार ऑप्शनल का अंक अधिक आने पर वह मेन में जुड़ जाता है और मेन विषय ऑप्शन बन जाता है। ऐसे में आयुष को आए 456 नंबर में जीव विज्ञान की जगह गणित का नंबर जोड़ने पर 467 अंक होंगे। जिससे वह राज्य स्तर पर टॉप छह अभ्यर्थियों की सूची में आ सकता है। उसका आवेदन लिया गया है। उसे बोर्ड भेजा जा रहा है। जल्द परिणाम आएगा।

विज्ञान संकाय का परिणाम:

फूल कुमार महतो, गांधी स्मारक दामोदर उवि, बल्लीपुर, शिवाजीनगर: 461
मनीषा कुमारी, डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर: 460
सुहानी कुमारी, प्लस टू गवर्नमेंट बीआरबी एसएस स्कूल अंदौर: 460
चर्चिल आनंद, प्लस टू गवर्नमेंट जनता हाई स्कूल, वाजितपुर करनैल: 456
आयुष राज, प्लस टू पीआरडी इंटर स्कूल, कर्पूरीग्राम:456
विपिन महतो, प्लस टू गवर्नमेंट राजमणि हाई स्कूल, भोरेशाहपुर : 456

 

Follow Us: