प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में मंगलवार को बीडीओ सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन पासवान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मियों से परिचय लिया और सीएचसी में साफ-सफाई, प्रसव कक्ष की व्यवस्था, जांच की सुविधा एवं आपातकालीन कक्ष का जायजा लिया।
प्रसव कक्ष में बेडशीट न देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल बेडशीट लगवाने का निर्देश दिया। जांच कक्ष में जाकर उन्होंने जांच की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। सीबीसी जांच मशीन के खराब होने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय शंकर ठाकुर से इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजने और जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वयं भी ब्लड जांच कराकर मशीन की स्थिति का परीक्षण किया।
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के मोबाइल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की और वहां कुर्सी एवं टेबल लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी विनोद दास समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।