Samastipur

समस्तीपुर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर चला जागरूकता कार्यक्रम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर चला जागरूकता कार्यक्रम.

 

समस्तीपुर : जिले में 18 से 30 नवंबर तक के लिए आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसको लेकर सदर अस्पताल में स्टॉल लगाया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार तथा हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद ने संयुक्त रूप से किया.

 

हेल्थ प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल को 40 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में दिया गया है. इसको लेकर सदर अस्पताल में स्टॉल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी सरल उपायों में से एक है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

उन्होंने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 30 नवंबर तक चलेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि सदर अस्पताल को मिले पुरुष नसबंदी के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा.

स्टॉल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आने वाले लोगों को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा था. पुरुष नसबंदी के फायदे के बारे में बताया जा रहा था. बताया कि इसमें बहुत छोटा ऑपरेशन होता है. यह एक स्थायी गर्भनिरोधक विधि है.