Samastipur

Samastipur: समस्तीपुर में पद्मश्री, चित्रकला, मूर्तिकला, कला, लेखन, फिल्म, नृत्य ,फैशन व संगीत से जुड़े कलाकार सम्मानित.

दलसिंहसराय की कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा व नगर परिषद के सहयोग से आयोजित सृजनोत्सव कार्यक्रम में मधुबनी की चित्रकार दीक्षा झा सहित कई कलाकार सम्मानित हुए. फाउंडेशन के अध्यक्ष चित्रकार मो. सुलेमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 14 वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं द्वितीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 में देशभर से सैकड़ों की संख्या में पद्मश्री, चित्रकला, मूर्तिकला, कला लेखन, फिल्म, नृत्य ,फैशन और संगीत से जुड़े कलाकार लोग शामिल हुए.

इसमें सुप्रिया कुमारी सिंगर दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार, उदयन झा सिंगर पटना बिहार, अपूर्वा राय सिंगर समस्तीपुर बिहार, रूबी खातून फिल्म अभिनेत्री पटना बिहार, मियाजुद्दीन गएन मूर्तिकार कोलकाता, प्रवीर सरकार पैरा एथलेटिक्स कोलकाता, जूही कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी समस्तीपुर बिहार, दीक्षा झा चित्रकार मधुबनी बिहार, उदय प्रताप पॉल मूर्तिकार वाराणसी उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार सिन्हा मूर्तिकार पटना बिहार, सुमित ठाकुर चित्रकार कानपुर, संजय के राज चित्रकार लखनऊ, राघवेंद्र प्रताप सिंह कथक नृत्य लखनऊ, डॉ राजीव सिंह कॉमेडियन समस्तीपुर बिहार

मानवेंद्र सरकार मूर्तिकार कोलकाता, श्याम सहनी फिल्म अभिनेता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बेगूसराय, पद्मश्री शिवन पासवान मिथिला गोदना कलाकार मधुबनी बिहार, हीरो राजन कुमार फिल्म अभिनेता मुम्बई, पद्मश्री शांति देवी मिथिला कला मधुबनी बिहार, अमृत प्रकाश साह मूर्तिकार साहेबगंज झारखंड, भूपेंद्र कुमार अस्थान आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, प्रमोद प्रकाश चित्रकार बेगूसराय बिहार, सुनील कुमार विश्वकर्मा चित्रकार वाराणसी, राजेश कुमार मूर्तिकार अररिया बिहार, अनिल शर्मा चित्रकार वाराणसी उत्तर प्रदेश, स्वाति दासगुप्ता, अभिनेत्री व मॉडल, कोलकाता, सुप्रिया पंडित गायिका, लक्खीसराय, बिहार लोग ने विशेष रूप से शिरकत किया. इस बार यह सम्मान समारोह एक दिवसीय था.

इसमें अंतर जिला स्तरीय शारदीय नवरात्र महोत्सव 2024 में सम्मिलित सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित सभी पूजा समितियों, कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया. इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों,कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समितियों, मूर्तिकारों एवं पुरोहितों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. साथ ही देश के अनेक राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों, मूर्तिकारों, कला समीक्षकों, फिल्म अभिनेताओं – अभिनेत्रियों,फैशन से जुड़े मॉडल्स, खेल और सामाजिक सेवाओं आदि से जुड़े महत्वपूर्ण हस्तियों को भी सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आजमगढ़, कानपुर, बनारस के आलावा बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड, कोलकाता से भी कलाकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हुई. इस प्रकार के आयोजन से कला और कलाकारों का आपसी कलात्मक परिचय और उत्साहवर्धन के साथ साथ कला के उन्नति और विकास की भी एक श्रृंखला जुड़ती है. विजुअल आर्ट्स फॉउंडेशन पिछले 13 वर्षों से लगातार दलसिंहसराय में इस प्रकार के कलात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह को बिना रुकावट आयोजन करती आ रही है.

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में जयमाला के समय वर और वधू पक्ष में मारपीट.

शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…

4 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 की शुरुआत.

पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…

5 hours ago

Bihar Government Hospital : बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब भी 45% डॉक्टर कम.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…

6 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ने 4 को रौंदा एक की मौत.

समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में डीएपी की किल्लत से खेती पर संकट, अफसर मौन.

समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…

9 hours ago

Bihar School Timing 2024 : बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया टाइम-टेबल.

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…

10 hours ago