Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर को चार पिस्टल, 08 मैगजीन एवं 62 राउंड जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एएसपी संजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी के नेतृत्व में मुसरीघरारी थाने की पुलिस एनएच-28 पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तेजी से जा रहे एक ऑटो चालक को पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उक्त युवक को पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में ऑटो में छिपाकर रखे एक पैकेट में 4 पिस्तौल, 8 मैगजीन व 62 जिंदा गोली बरामद की गई। इसके बाद उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार लिया गया और उसके टेम्पू को भी जब्त कर लिया गया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के रहने वाले निर्धन पासवान के पुत्र पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू के रूप में की गयी है। पुलिस ने तालाशी में इस के पास से 04 पिस्टल, 08 मैंगजीन, 62 जिंदा गोली, 01 टेंपु एवं 01 मोबाईल बरामद किया है। जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू ने बताया कि वह समस्तीपुर के किसी गिरोह से मिलकर अवैध हथियार क्रय कर उसे अच्छे दाम में अपने क्षेत्र मोकामा में ले जाकर बेचता था। यह सक्रिय एवं पेशेवर हथियार तस्कर है। यह पूर्व में भी अवैध हथियार का व्यापार करते हुए रंगे हाथ पकड़े गया है।
एएसपी ने बताया कि इसके विरूद्ध मोकामा थाना में 03 कांड, बांढ थाना में 01 कांड, बेगुसराय फुलवरिया थाना में 01 कांड दर्ज है। समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती जिला से भी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगया जा रहा है, अनुसंधान के क्रम में आये साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
इस चेकिंग अभियान में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल, चन्द्रकेतू कुमार अंसारी, इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार, पुअनि शैलेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार, सिकंदर कुमार, अमित कुमार, सिपाही अविनाश कुमार, बबलु कुमार, रंजित रंजन, संतोष कुमार आदि शामिल थे।
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…
बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर…
बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर…